April 16, 2024
भदोही। रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व सभासद मो.दानिश सिद्दीकी व सभासद हसीब खां ने सांसद डॉ.रमेश चंद बिंद से मुलाकात की। जहां पर उन्होंने सांसद को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान उन्होंने सांसद को दिए गए ज्ञापन में कहा कि भदोही स्टेशन में 3 आरक्षण खिड़की है। जिसमे सिर्फ 1 ही खोली जाती है। बाकी दो खिड़कियां हमेशा बंद रहती है। जिससे यात्रियों को टिकट आरक्षण करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोग घंटों-घंटों कतार में खड़े रहते हैं। ऐसे में कुछ ही लोगों का आरक्षण टिकट मिल पाता है। सांसद ने तत्काल स्टेशन अधीक्षक से तीनों विंडो खोलने का निर्देश दिया। सांसद ने कहा कि अगर स्टाफ की कमी है तो उन्हें बांटकर सभी खिड़कियों को खोलवाए। सभासद ने कहा कि भदोही से होकर गुजरने वाली अप व डाउन मिला कर लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का ठहराव भदोही रेलवे स्टेशन पर नहीं है। जबकि भदोही एक औद्योगिक कालीन नगरी होने के बावजूद भी स्टापेज नहीं है। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक पर बने प्रतिक्षालय को 24 घंटे खोलवाने और प्लेटफ़ॉर्म नंबर दो पर शौचालय निर्माण की मांग की। कहा कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शौचालय न होने के कारण वहां पर ट्रेन पकड़ने के इंतजार में बैठे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिला यात्रियों को तो सबसे अधिक दिक्कत उठानी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *