देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

काशी:समग्र भारतीय जीवन दर्शन की महिमा कार्यक्रम सम्पन्न

राज्यमंत्री अपर्णा यादव के गीत के स्वरों ने आदि काशी के बढ़ाए रंग 

प्रयागराज।ज्ञानोदय परिषद द्वारा आदि काशी:समग्र भारतीय जीवन दर्शन की महिमा”विषय पर एक प्रेरणादायी संवाद एवं व्याख्यान का काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इन उडुपा सभागार में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।प्रारंभिक सत्र में अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती आचार्य ज्ञानेंद्र सापकोटा और डॉ.मोनू पाठक ने भारतीय जीवन दर्शन के विविध आयामो पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री अपर्णा यादव ने कहा कि भारतीय जीवन दर्शन सह-अस्तित्व और मानवता का अद्वितीय संदेश देता है।कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री अपर्णा यादव ने अपने में मधुर स्वरो से शिव भक्ति गीत प्रस्तुत किया जिसने सभागार को भक्ति भाव में तथा संस्कृति सुगंध से भर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानोदय परिषद के मुख्य संरक्षक प्रेममूर्ति प्रेमभूषण महाराज ने की।उन्होंने कहा कि भारतीय जीवन दर्शन मनुष्य को सही ढंग से जीने का मार्ग दिखाता है।विषय के केन्द्र में ज्ञानोदय परिषद का ध्येय अर्थात शोध बोध संस्कृति और राष्ट्र रहा।कार्यक्रम संयोजक आशुतोष कुमार राय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में ज्ञानोदय परिषद के मुख्य मार्गदर्शक प्रो.प्रदीप कुमार मिश्रा सह-संयोजक प्रो.रत्नशंकर मिश्र प्रो.राजीव भाटला भाजयुमो के क्षेत्रीय महामंत्री आशुतोष पॉल अजगरा विधान सभा संयोजक गौरव सिंह चंदनदास गुप्ता अवनीश श्रीवास्तव एवं निर्भय नारायण सिंह काशी प्रांत के संगठन मंत्री दीपक शर्मा प्रयागराज से संस्था प्रमुख डॉ शिवम् भूषण एवं प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button