April 25, 2024
सुलतानपुर,बल्दीराय तहसील के के पीरोसरैया ग्राम में ब्लाक कर्मियों के सहयोग से फर्जी विकास की गंगा धड़ल्ले से बहाई जा रही है ।धन लोलुपता ने विकास खण्ड के अधिकारियों को अंधा बना दिया है ।जिसमें बिना कार्य कराए ही लाखों का भुगतान करा लिया । स्थलीय निरीक्षण के बिना ब्लाक के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को किया पार  ,योगी व मोदी सरकार की विकास नीतियों को भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ाए बैठे हैं अधिकारी ! पहला मामला अकाईतारा बाग से अजीत सिंह की मशीन तक सड़क निर्माण का है जो पहले से ही बनी हुई है ! दूसरा मामला सुधा सिंह के चक से वैला तालाब तक बंधा का निर्माण एक भी कार्य नहीं  हुआ । जिसकी जितेंद्र प्रताप सिंह, सुरजीत सिंह रुद्र प्रताप सिंह ,विनय प्रताप सिंह ,आदिय विक्रम सिंह आदि ने  निर्माण के पूर्व  का स्थलीय फोटो व शिकायत देकर अधिकारियों स्थलीय निरीक्षण कर ,कारवाई की मांग की है ।अब देखना यह है कि सक्षम अधिकारी जांच के बाद ,दोषियों को बचाने में संलिप्त हो जाते हैं अथवा कार्यवाही करते हैं । अब शिकायत के बाद कार्य शुरू कराया जा रहा है ।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी धनपतगंज ने बताया कि मामले की जानकारी है ।भुगतान के बाद कार्य हो रहा है । बुधवार को स्थलीय जांच के उपरांत निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।अब यही बड़ा सवाल है कि भुगतान बाद जब प्रधान डामर रोड पर इंटरलॉकिंग लगा लेंगे ।तो साहब की जांच कहां तक पारदर्शी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *