धार्मिकपहल टुडेराजनीति

जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारह रवी अव्वल के उपलक्ष्य में जूलूस सम्पन्न

प्रयागराज।नगर पंचायत कोराव अन्तर्गत दिनांक 5 सितम्बर सन 2025 को जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारह रवि अव्वल के पर्व पर जिलाधिकारी पुलिस आयुक्त प्रयागराज पुलिस आयुक्त(यातायात) पुलिस आयुक्त यमुना नगर प्रदेश सचिव DCPC संतोष कुमार श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में   दिनांक 5 सितम्बर सन 2025 को जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारह रवि अव्वल के उपलक्ष्य में जूलूस निकल गया जो की स कुशल सम्पन्न हुआ जिसमें यातायात को सुगम बनाने हेतु जिला अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण को थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा के आदेशानुसार थाना समिति प्रभारी नरेन्द्र देव मिश्र डी सी पी सी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ कहीं पर किसी प्रकार का अप्रिय घटना न हों जूलूस वाले स्थल पर पैनी नजर रखते हुए कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने अपनी यहां भूमिका निभाई।जिसमें संयुक्त सचिव संगम लाल जायसवाल मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम चिदानंद अजय कुमार पृथ्वीराज वर्मा उमेश कुमार सियाराम अवनीश नारायण रमाकांत सिंह राजू पासवान मुकेश कुमार एस आई गिरीश चंद्र राय एस आई समीम खान एस आई अजय कुमार एस आई सुमित कुमार एस आई दीपक राजपूत एस आई शिवानी पटेल एस आई कृष्णा सोनी एस आई सरिता पाल ‌ कांस्टेबल सोनू यादव सत्य प्रकाश इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button