
प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र में भगवान गणेश पूजा उत्सव में जो लगातार कई वर्षों से ग्रामीणों द्वारा आयोजन समिति बनाकर संचालित किया जाता है जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ती है लोगों की आस्था देखते ही बनती हैं उसमे समाज सेवी सपा नेता जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद मिश्र पयासी ने अपनी ग्राम पंचायत बढ़वारी कला और अपनी जन्मभूमि माटी को प्रणाम करते हुए कहां की हम भाग्यशाली हूं।इस ग्राम पंचायत का नागरिक हूं मुझे खुशी है कि अपने घर परिवार आँगन में सम्मिलित हूं और बोल रहा हूं ताकत सिर्फ अपने गाँव की माटी से मिलती है जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र के डीलवा गाँव मे जहां भगवान गणेश की पूजा अर्चना आरती करते हुए समस्त क्षेत्र वासियों के ज़न कल्याण की कामना कर सभी के निर्विघ्न जीवन की प्रार्थना किया साथ ही उपस्थित सैकड़ों की संख्या मे लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आपके परिवार का बच्चा हूँ मेरा आपसे परिवार का रिश्ता है और परिवार का हिस्सा हूँ सामाजिक होने के नाते आपकी एक आवाज पर मुझे आपके कार्यक्रमों में सम्मिलित होना मेरी जिम्मेदारी है उन्होंने आयोजन समितियों को अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग भी किया साथ ही वादा भी किया अग्रिम भविष्य यदि ईश्वर ने आशिर्वाद दिया और जनता ने मौका दिया तो ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को अकेले दम पर पूरा सहयोग करने की कोशिश करूँगा अपनी क्षमता के अनुसार आप सभी की सेवा में उपलब्ध हूँ आगे भी रहूँगा इस मौके पर शिवम केशरी विपिन मिश्रा राकेश पाल विमल पाल रामकुमार पाल गुलाब पाल सर्वेश वर्मा समाजसेवी विमलेश मिश्रा परदेशी वर्मा अजय वर्मा लवकुश वर्मा प्रेमशंकर वर्मा पंडित राम कुमार पांडेय पंडित कन्हैया लाल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।