
ललितपुर- डॉ दीपक पस्तोर जिला अध्यक्ष बजरंग सेना के नेतृत्व में ललितपुर गृह जनपद पधारे आशीष नायक का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया
सभी जिले के टीम के पदाधिकारीयो ने अतिथि की जोरदार आगमानी की और सभी पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर अपना परिचय दिया
जबलपुर महानगर अध्यक्ष आशीष नायक ने बताया कि बजरंग सेना संगठन ने शामिल
होकर वह बहुत ही गर्व और उत्साह की अनुभूति प्राप्त कर रहे है उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग सेना रणवीर पटेरिया का आभार व्यक्त किया और सनातन धर्म संस्कृति के लिए अपने राष्ट और गौमाता की सेवा करने का संकल्प लिया
उन्होंने ललितपुर जिले की कार्यकारिणी की तारीफ करते हुए बताया कि ललितपुर जिले की टीम द्वारा लगातार जनहित के मुद्दों को उठाया जा रहा है बजरंग सेना संगठन ललितपुर जिले में आज बहुत ही प्रगति से कार्य करता नजर आ रहा है साथ ही उन्होंने बजरंग सेना संगठन के आगामी आयोजनों के बारे में जानकारी साझा की
डॉक्टर दीपक पस्तोर ने आए हुए अतिथि को आगामी संगठन द्वारा होने वाले धार्मिक और सामाजिक आयोजनों की जानकारी दी ओर उन्हें पुनः ललितपुर आने के लिए आमंत्रण दिया
पधारे हुए अतिथि ने ललितपुर जिले का इस स्नेहपूर्ण सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया
इस स्वागत कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी कविता पस्तोर ,जिलाध्यक्ष डॉक्टर दीपक पस्तोर,जिला मीडिया प्रभारी पुष्पा झा,जिला प्रभारी रामकुमार तिवारी,जिला संयोजक ख़ुसाल समैया,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक नायक,जिला महासचिव श्याम दीक्षित,जिला संगठन मंत्री संजू सेन बुढ़वार,तहसील अध्यक्ष मोनू तिवारी टोरिया,अजय दुबे जिला कार्यकारणी सदस्य,राज किशोर रावत जिला महामंत्री युवा मोर्चा,आदर्श दुबे नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा, रानू नामदेव नगर उपाध्यक्ष, अंशुल तिवारी,अनिल सैनी,आदि सभी लोग शामिल रहे