
प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड उरुवा ग्राम सभा कुंवरपट्टी के चर्चित भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी इन्द्र देव शुक्ला के नेतृत्व में मेजा ब्लाक के सभागार में 51000 वृक्षारोपण संकल्प संगोष्ठी आयोजित की गई।
जहां भाजपा नेता इन्द्र देवंद्र शुक्ला ने स्वयं वक्षारोपण भी किया वहा उपस्थित लोगों को एक-एक पौधे भी वितरण किया गया।इस अवसर कार्यक्रम के आयोजक इन्द्र देव शुक्ला (राजू भैया)एसीपी मेजा वन रेंज के दरोगा ज्वाइन्ट बी डी ओ मेजा पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजा प्रेम शंकर शुक्ला (मुन्नन शुक्ला)बार एसोसिएशन अध्यक्ष देवानन्द पटेल मंत्री अतुल वैभव दुबे पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय तिवारी से(तुलसीदास तिवारी)एडवोकेट अनिल सिंह प्रधान अनिल शुक्ला सोनू पटेल सत्यम तिवारी अध्यक्ष माप तौल गामा पटेल रुप नारायण मिश्र लल्ला सिंह जगत पाण्डेय अंशुमान शुक्ला प्रवीण यादव शेष मणि उमाशंकर तिवारी(गांधी)शुक्ला रमाशंकर निषाद आदि लोग वृक्षारोपण संकल्प संगोष्ठी में आयोजित रहे।इस संकल्प संगोष्ठी के पुनीत अवसर पर भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी इन्द्र देव वृक्षारोपण भी किया और 2000 पौधे वितरित भी किये।