देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

सड़कों पर पाक झंडे की रौंद—आर्य वीर दल और आर्य समाज ने दिखाया इस्लामी जिहादियों को असली आईना

गाजीपुर। पाकिस्तान की नापाक करतूतों और भारत में हो रहे जिहादी हमलों के खिलाफ गाजीपुर में आर्य समाज और आर्य वीर दल के कार्यकर्ताओं ने ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। गायत्री नगर फाटक, नखास, चीतनाथ, प्रकाश टॉकीज व मिश्र बाजार जैसे व्यस्त चौराहों पर पाकिस्तानी झंडा सड़क पर चिपकाकर उसे पैरों तले रौंदा गया।
लोगों का आक्रोश चरम पर था। पाकिस्तान के खिलाफ गाड़ियों से झंडा कुचलते हुए हर कोई एक ही आवाज़ में नारा लगा रहा था: “भारत माता की जय!”
आर्य समाज के प्रधान दिलीप आर्य ने साफ शब्दों में कहा, “पाकिस्तान के इस्लामी जिहादी हिंदुओं से नफरत करते हैं और भारत में बैठे गद्दार उनका साथ देते हैं। जो हमारे धर्म के आधार पर हमें मारते हैं, उन्हें कुचलना ही सच्चा प्रतिशोध है।”
आर्य वीर दल के तेजतर्रार कार्यकर्ता नितिन अग्रहरि ने ललकारते हुए कहा, “भारत का हर सच्चा नागरिक अब इन जिहादियों के खिलाफ एकजुट हो चुका है—अब या तो वो बचेंगे या हम!”
इस पूरे विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व आर्य समाज के मंत्री धर्मेंद्र जायसवाल ने किया, जिनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से वरुण प्रकाश गुप्ता, नितिन आनंद, रविराज गुप्ता, सुशील वर्मा, कुंवर रुपेश कुमार, रामनिवास मौर्य, आनंद गुप्ता, अजय चौरसिया और विनय वर्मा जैसे स्थानीय युवा चेहरे शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button