
हापुड़ /भारतीय सोशल एकता मंच के कार्यालय अफ़ज़ल पर संगठन के पदाधिकारी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके भारतीय सोशल मंच के संयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष अफ़ज़ल खान सैफी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा वक्ताओं ने अपने नेक और बुलंद विचार प्रस्तुत किए और समाज मे कुरीतियां को रोकने दहेज जैसे दानव को खत्म करने, सुन्नत पर चलने शादियों मे फिजूलखर्ची रोकने पर बल दिया गया और आपसी एकता अखण्डता सौहार्द को बनाये रखने और रमजान को सादगी, अल्लाह के हुक्म और नबी के तरीकों पर गुजारने का आह्वान श्री अफ़ज़ल खान सैफी साहब अध्यक्ष जी ने किया जिसका सभी ने समर्थन किया
मीटिंग का संचालन शोकीन सैफी साहब आकाश नगर और सदारत इस्लामुद्दीन साहब ने किया मीटिंग के मुख्य अतिथि जाने माने सामाजिक योद्धा और चिंतक लेखक श्री शहजाद आलम साहब ककरौली मुजफ्फरनगर वर्तमान डासना ने श्री शहजाद आलम साहब का फूल मालाओं से इस्तकबाल किया और समाज सेवा के लिए समर्पित उनके जज्बे को देखते हुए उन्हें अध्यक्ष साहब की तरफ से शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया जिसका आलम साहब ने शुक्रिया अदा किया और आश्वासन देते हुए फिर कहा कि भारतीय सोशल एकता मंच के लिए, समाज और उम्मत के लिए मेरी जिंदगी के बाकी बचे दिन भी कुर्बान है मे अपना जीवन समाज को समर्पित करता हूं मीटिंग मे आए सभी मेहमानों का जल पान का प्रबंध श्री अफ़ज़ल खान साहब के द्वारा किया गया मीटिंग में शामिल साथी पिंटू उर्फ नसीर, ताहिर भाई, इकराम भाई, इस्लाम भाई, डॉक्टर इस्तेखार चौधरी, भाई काले, हाजी अब्दुल रहमान, शेर दीन भाई, यासीन भाई, रिजवान भाई, अकरम भाई, इसरार भाई, सलीम भाई आदि मौजूद रहे अंत मे सोशल एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अफ़ज़ल खान जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए मीटिंग का समापन किया