देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

आदर्श क्लब अरई ने जीती क्षेत्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की शील्ड

प्रयागराज।यमुनानगर के अन्तर्गत में विकास खण्ड उरुवा क्षेत्र के पकरी सेवार गाँव के चन्द्रकली बालिका इण्टर कॉलेज के खेल प्रांगण में दो दिवसीय क्षेत्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।प्रतियोगिता में क्षेत्र की लगभग 23 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। शनिवार को वॉलीबाल प्रतियोगिता के खेले गए फाइनल मैच में आदर्श क्लब अरई,मेजा ने कंबाइड वॉलीबाल क्लब चेहरा,मांडा को 25-23 व 26-24 अको से हराकर क्षेत्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की शील्ड जीत ली।इसके पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में आदर्श क्लब अरई ने वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर को 25-18 व 25-16 अंकों से हराया तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में कंबाइड वॉलीबाल क्लब चेहरा माण्डा ने सुभाष वॉलीबाल क्लब पकरी सेवार को 25-21 व 25-20 अंको से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार मेजा नन्दलाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला वॉलीबाल संघ प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने विजेता टीम अरई मेजा व उपविजेता टीम चेहरा,मांडा को ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता के दौरान मुकेश शुक्ला प्रभाकर चौबे असफाक अहमद आशीष द्विवेदी संतोष भास्कर व राजन कुमार आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता के आयोजक प्रबंधक रमेश चन्द पाण्डेय ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। और प्रतियोगिता के सयोजक जय प्रकाश द्विवेदी द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि तथा प्रतियोगिता में पधारें सभी अतिथियों व क्षेत्र के पूर्व वॉलीबाल खिलाड़ियों को माल्यार्पण व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के कोषाध्यक्ष के.बी.एल.श्रीवास्तव श्रीप्रकाश दिवेदी प्रधान प्रतिनिधि रामनगर नीरज यादव टी.एन सिंह कृष्ण प्रकाश द्विवेदी वीरेन्द्र शुक्ला विवेक द्विवेदी काशी नरेश यादव मुकेश द्विवेदी चौकी इंचार्ज अनिल पाण्डेय व गौरव यादव शिवशंकर दुबे संजय तिवारी धनंजय केसरी सुबालाल सिंह राकेश चन्द्र पाण्डेय अनिरुद्ध दुबे बिरजू सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे। अंत मे प्रतियोगिता के सयोंजक वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश द्विवेदी ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button