देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

अनियंत्रित तेज रफ्तार अल्टो कार ने बबुल के पेड में टक्कराई

प्रयागराज।यमुनानगर के अन्तर्गत कोरांव थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव निवासी बाबुलाल सोनी पुत्र स्वर्गीय रामचन्द्र सोनी ने अपनी पुत्री आरती की शादी शुभ चरण पुत्र बंशी लाल सोनी निवासी ग्राम पपौरा चाकघाट तहसील त्यौथर जिला रीवा मध्य प्रदेश में किया था।शादी के लगभग आठ वर्ष  बीते हो गए।आरती सोनी पत्नी शुभचरण उर्फ राहुल सोनी की एक पुत्री की प्राप्ति हुई है जिसका नाम कु0 अनुराधा सोनी उम्र लगभग 5 वर्ष है।राहुल सोनी ने किसी काम को लेकर अपने ससुराल गाढ़ा में आए हुए थे।ससुराल से लगभग साढ़े दस बजे के आस पास राहुल सोनी लवकुश सोनी व साला संदीप उर्फ शशी कान्त सोनी के साथ में ड्रामण्डगंज गए और ड्रामण्डगंज से साढ़े पांच बजे ससुराल गाढ़ा कोरांव में वापस आ गए।फीर अपने ससुराल से सामान लेने के लिए बडोखर बाजार गये बड़ोखर बाजार से लगभग साढ़े छःबजे के आस पास वापस आते समय रास्ते में निविहा गांव के गढही के पास बाइक सवार को हल्का टक्कर मार दिया।वही से चालक ने हादसे में पड़कर अल्टो कार को तेज रफ्तार से भगाने लगा।अनियंत्रित अल्टो कार ने बरौहा के सडक किनारे बबुल के पेड़ में जा टक्कराई जिससे अल्टो कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।कार में बैठे चार लोगो में से एक अन्य ने भाग निकला एक को हल्का चोटे आई और दो लोगो को गम्भीर चोट आने से बुरी तरह से घायल हो गए।ग्रामीणो द्वारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बड़ोखर राजकुमार साहू को सुचना दी गई सुचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने आनन फानन में तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायलो को सीएचसी अस्पताल कोरांव भेजवाया जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी अनुसार  जनपद प्रयागराज में जाम होने से डाक्टरों ने जिला अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर किया। चार भाइयों में तीसरे नम्बर का भाई शुभचरण उर्फ राहुल सोनी उम्र लगभग 32 वर्ष की जनपद मिर्जापुर के रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनो का रो रो कर हाल बेहाल है।आरती सोनी की माता शिवराजी देवी ने अपने दमाद के मौत की खबर सुनकर बेहोशी हालत में गम्भीर होती गयी।इस घटना से गांव के लोगों की आंखें नम हुई।बाबुलाल सोनी का एकलौता बेटा संदीप उर्फ शशीकांत सोनी का इलाज किसी एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है स्थित नाजुक बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button