देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

कालीन नगरी भदोही में अमेज़ कम्पनी ने लांच किए अपने प्रोडक्ट्स 

भदोही। अमेज कंपनी का प्रोडक्ट्स अब भदोही वालो के लिए बनेगी पहली पसंद। नगर के चौरी रोड स्थित वरिष्ठ कालीन निर्यातक ओमैर महमूद अंसारी के आवास पर हिंदुस्तान की विख्यात कम्पनी अमेज का उद्घाटन वरिष्ठ कालीन निर्यातक हाजी एजाज महमूद अंसारी व ओजैर महमूद अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भदोही सहित जनपद के सभी ऑथराइज्ड डीलर उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में आए अमेज कम्पनी के प्रदीप मिश्रा ने अमेज की गुणवत्ता व खासियत लोगो तक पहुंचाई। श्री मिश्रा ने बताया कि अमेज कम्पनी का बेस्ट क्वालिटी और बेस्ट सर्विसेस की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रति वर्ष 3 लाख करोड़ का टर्न ओवर कर रहा है। कहा अब तक अमेज कम्पनी ने 6 लाख बैटरी तथा 5 लाख इन्वर्टर की सेलिंग कर चुकी है और 3 लाख करोड़ रुपए का टर्नओवर कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल कायम की है। श्री मिश्रा ने कहा अमेज का हर आइटम क्वालिटी के साथ-साथ गुणवत्ता से भरपूर है। उन्होंने कहा लोगो की सोच है कि सस्ता आइटम हो लेकिन सस्ता के चक्कर मे क्वालिटी नही देखते जबकि अमेज की पहचान बेस्ट क्वालिटी और लांग टाइम तक बने रहना। उन्होंने डीलरों से मुखातिब हो कर कहा अच्छा बेचो सस्ता के चक्कर मे मत पड़ो की जिससे ग्राहक आपसे दूर हो जाएं आइटम में दम होगा तो ग्राहक खुदबखुद खिंचे चले आएंगे। आज अमेज पूरी दुनिया मे एक पहचान बन चुकी है। श्री मिश्रा ने कहा मार्केट में नाना प्रकार की कम्पनियां हैं लेकिन अमेज कम्पनी के हर आइटम का जोड़ नही ला सकती, अमेज अपने आप मे एक बेस्ट क्वालिटी और टिकाऊ आइटम के साथ निरन्तर पूरी दुनिया मे छाप छोड़ती चली जा रही है। गुणवत्ता और क्वालिटी से भरपूर अमेज ग्राहक की सेवा में तत्पर है। सोलर की दुनिया मे अमेज की पहचान सबसे ऊपर है। उन्होंने भदोही के बेस्ट डीलर निर्यातक ओमैर महमूद अंसारी को अमेज कम्पनी के बड़े डीलरों में शामिल होने पर बधाई दी और कहा अमेज के हर आइटम को भदोही के बाज़ारो में स्टेबल करें। अमेज की जिमेदारी अब आपके कंधों पर। तत्प्श्चात मुख्य अतिथि   हाजी एजाज महमूद अंसारी, विशिष्ठ अतिथि ओज़ैर महमूद अंसारी ने कहा अमेज कम्पनी ने अत्याधुनिक तकनीक से हर आइटम को मार्केट में लांच की है जो अब ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी है। इस मौके पर ओमैर महमूद अंसारी ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्रम व बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विख्यात शायर रेहान हाश्मी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button