आर के जी आईटी केएम बीए विभाग ने 1 दिवसीय मैनेजमेंट डेवल पमेंट प्रोग्राम का आयोजन निम्नलिखित विषय य इमोशनल इंटेलिजेंस फॉर डेवलपिंग इफे क्टिवटीम एटवर्क परकिया। इस कामुख्य उद्देश्य इमोशनल इंटेलिजेंस की तकनी कों कोसि खाना ए आत्म.जागरूकता पैदा करना और कार्य.जीवन संतुलन बनाए रखना था इस एम डीपी का उद्घाटन आर के जीआईटी समूह के वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल सलाहकार डॉ लक्ष्मण प्रसाद कार्य कारी निदेशक डॉ डी के चौहान निदेशक डॉ बीसी शर्माऔर एच ओ डी एमबीए डॉ वभूतित्यागी द्वारा किया गया आर के जी आई टी के निदेशक डॉ बी सी शमार्ने इस एम डी पी का हिस्साब न ने के लिए अतिथि और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर एम डी पीआयोजित करने की पहल करने के लिए एमबीए विभाग को बधाई दी जो काम का जी पेशेवरों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सुश्री रेखाना गर लाइफ कार्ट की सह.संस्थापक इस दिन की सम्मानित अतिथिथी। रेखाना गरने भावनात्मक बुद्धिमत्ता के महत्व पर चचा र्की। उनके अनुसार भावनात्मक बुद्धिमत्ता ;ईआई
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बर्ड फ्लू टाक्स फोर्स व जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आहूत