देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

बिन ब्याहे दूल्हा उपद्रवियों के डर से हुआ फरार

आजमगढ़/बरदह थाना अंतर्गत ग्राम शादीपुर कैलाश गुप्ता की पुत्री प्रियंका की शादी 24 11 2024 को बारात रानी की सारी शिवपूजन पुत्र धर्म प्रकाश गुप्ता से तय हुई थी बारात ग्राम शादीपुर लगभग आठ बजे पहुंच गई थी कुछ उपद्रवियों ने दूल्हा के गाड़ी पर धावा बोल दिया जिससे दूल्हे के गाड़ी का कांच टूट गया दूल्हा इतना भयभीत हो गया कि बिन ब्याही ससुराल से अपने घर को फरार हो गया दुल्हन के भाई को उपद्रवियों ने बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया घराती पीड़ित परिवार का कहना है कि उपद्रवियों ने जाते-जाते धमकी देकर गए कि पूरे घर वालों को खत्म कर देंगे घराती इसकी जानकारी 112 नंबर को दिए मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन दिया कि आप लोग शादी की रस्म को पूरा कीजिए हम लोग आपके साथ हैं मौके पर पुलिस 1 घंटे तक उपस्थित रहे पीड़ित परिवार का कहना है कि हिंदू रीति रिवाज से हम लोग शादी नहीं कर पाए दूल्हा इतना भयभीत था कहा कि वह लोग हमें देखेंगे तो जान से मार डालेंगे कोहबर में केवल सिंदूर दान कर लड़की की विदाई कर दी दूल्हन पक्ष के लोग जो लड़की को शादी में सामान दिया जाता है दूल्हा पक्ष उसको छोड़कर लगभग भोर में तीन बजे निकल दिए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button