देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

संभल में पुलिस की गोली लगने से कई लोगों की गोली लगने से मौत के विरोध में मौन धरना प्रदर्शन

हापुड़/ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशन में जिला अध्यक्ष कांग्रेस मिथुन त्यागी के नेतृत्व में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा परिसर में संभल में हुई गोली लगने से कई लोगो की मौत घटना के विरोध में मोन धारण कर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा यह आम घटना नहीं है इसमें साजिश की बू आती है । संभल में घटित घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, क्योंकि इसमें जो विडियो आयी है उसमें सरकार व सरकारी तन्वं की भूमिका संधिग्ध है। इसमें उच्च जाँच होनी चाहिये। और दोषियो को सजा होनी चाहिये। नगर अध्यक्ष मुकेश शौरीक ने कहा कि प्रशासन को संयम से काम लेना चाहिये था अगर पुलिस प्रशासन ने संयम बरता होता तो कई लोगो की जान नही जाती। बरिष्ठ काँग्रेसी चन्द्रपाल केन ने कहा कि इसमें उच्चस्तरीय जांच होकर कार्यवाही कि जानी चाहिये। क्योकि कई लोगो की जान गई है। डा फराहीम ने संभल जनपद की घटना को दुखद बताया तुषार सिंह, सरजीत सिंह गुरदास मान, कादिर चौधरी पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका बोबी नागर, ऋषि शमी, थानचन्द उपेन्द्र यादव, इकराम कुरेशी, आदि लोग उपस्थित रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button