देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

बजाज चीनी मिल ईटई मैदा का गन्ना पेराई सीजन 27 नवंबर से

उतरौला बलरामपुर, आगामी गन्ना पेराई सीजन शुरू करने से पूर्व बजाज शुगर मिल लिमिटेड इटई मैदा उतरौला में मंगलवार को बॉयलर पूजा कर अग्नि प्रज्वलित की गई।
चीनी मिल के पंडित मंगेश पति त्रिपाठी ने विधिवत पूजा पाठ करके हवन किया।
इस अवसर पर इकाई प्रमुख राकेश यादव,इंजीनियरिंग हेड कोमल सिंह,प्रोडक्शन हेड राघवेंद्र श्रीवास्तव,एचआर हेड बृजेश मंडल,कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन हेड केपी सिंह,फाइनेंस हेड विनोद सिंह,अशोक पांडे,संजीव पांडे,अमित सिंह चौहान,सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
इकाई प्रमुख राकेश यादव ने बताया कि चीनी मिल के मरम्मत का सभी कार्य करीब करीब पूर्ण लिया गया है और 27 नवंबर से चीनी मिल का पेराई सीजन शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि गन्ना क्रय सेंटरों को लगाने का काम शुरू किया जा चुका है।
इस वर्ष की चीनी मिल को 40 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button