गाजीपुर।आइडियल क्रिकेट एकेडमी जलालाबाद में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गाजीपुर वाराणसी के जाहिद क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया वाराणसी पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया बैटिंग करते हुए 199 रन का विशाल लक्ष्य रखा वाराणसी की तरफ से बैटिंग करते हुए इफ्तिया काजल ने 66 रन बनाए और प्रियंका चौरसिया ने 57 रन बनाएआइडियल क्रिकेट एकेडमी की टीम रन का पीछा करते हुए कुछ खास नहीं कर पाई और 96 रन पर सिमट गई बोलिंग करते हुए गाजीपुर की आकृति पांडे ने दो विकेट लिए
मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि दुल्लापुर थाना के थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने फीता काटकर किया व सभी बच्चों से एक-एक कर मिल कर जीत के लिए बधाई दी और कहा कि बच्चियों देश का भविष्य हैं बच्चियों का भविष्य उज्जवल है सभी क्षेत्रों में बच्चियों पर चढ़कर भाग ले रही हैं जिससे एक नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है।
लल्लन यादव व हरिशंकर चौहान प्रधान जलालाबाद विशिष्ट अतिथि के द्वारा सभी बच्चियों को स्मृति चिन्ह भेट कर शुभकामनाएं दी गई । कार्यक्रम में बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के संस्थापक राजकुमार मौर्य भी मौजूद रहे। इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी आइडियल क्रिकेट एकेडमी के सभी होनहार खिलाड़ियों का योगदान रहा कार्यक्रम के समापन पर कोच अरुण चौहान ने वाराणसी से आए सभी महिला खिलाड़ियों व उनके कोच का धन्यवाद ज्ञापित किया।