November 23, 2024
3

भदोही। भदोही में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला का आयोजन 15 अक्टूबर से आरम्भ हुआ। मेले के तीसरे दिन काका ओवरसीज लिमिटेड भदोही के प्रबंध निदेशक वरिष्ठ कालीन निर्यातक यादवेंद्र राय काका ने मेले का अवलोकन करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्य एवं मेला संयोजक वासिफ अंसारी से मुलाकात कर फेयर की सफलता पर बधाई दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ कालीन निर्यातक यादवेंद्र राय काका ने कहा कि सबसे पहले सीईपीसी को भदोही में तीसरी बार फेयर लगाने के लिए बधाई देता हूँ। श्री राय ने कहा कि भदोही में ही सबसे अधिक कालीनों का निर्माण और निर्यात होता है। उन्होंने कालीन मेले की सफलता पर सीईपीसी के सभी सदस्यों को बधाई दी। कहा कि सीईपीसी द्वारा शानदार तीसरी बार कालीन मेले का आयोजन किया गया है। वहीं उनके द्वारा कहा गया कि सीईपीसी भदोही में कम से कम दो बार फेयर का आयोजन करें। ताकि जिस मकसद से कार्पेट एक्सपो मार्ट का निर्माण हुआ है। वह मकसद पूरा हो सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे भी फेयर का आयोजन सीईपीसी द्वारा किया जाए जिसमें कालीन के साथ ही साथ अन्य हस्तनिर्मित आइटम शामिल हो और उन आइटमों के विदेशी आयातकों को भी फेयर में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाए। ताकि बाद में भदोही के लोग भी उन हस्तनिर्मित आइटमों का निर्माण कर विदेशों में आयात कर सकें। अगर ऐसा हुआ तो और लोगों को भी रोजगार मिलेगा। श्री राय ने मेला संयोजक व सीईपीसी के प्रशासनिक सदस्य वरिष्ठ कालीन निर्यातक वासिफ अंसारी को खासतौर पर बधाई दी और कहा इस बार मेले को बेहतर ढंग से सजाया गया है जो खूबसूरती में चारचांद लगा रहा है। वहीं श्री अंसारी ने श्री राय का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *