November 23, 2024
2

भदोही। नगर के कार्पेट एक्सपो मार्ट में इंडिया कार्पेट एक्सपो के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी मेले में निर्यातकों द्वारा लगाए गए स्टालों पर विदेशी ग्राहक दिखे। ऐसे में माना जा रहा है कि चार दिनों में अच्छा व्यवसाय का सृजन होगा। वैसे सीईपीसी फेयर की सफलता से काफी उत्साहित हैं। कालीन मेले के तीसरे दिन टेक्सटिको के स्टाल पर विदेशी आयातक सैंपलों को देखकर पूछताछ कर रहे थे।‌‌ सीईपीसी के सीओए सदस्य इम्तियाज अंसारी ने कहा कि तीन दिन में काफी विदेशी खरीदारों और आयातक प्रतिनिधियों ने मेला क्षेत्र का दौरा किया। इससे सकारात्मक संकेत मिले हैं। फेयर के तीसरे दिन आयातकों के प्रतिनिधि काफी संख्या में पहुंचे और उन्होंने घूम-घूम कर फेयर का अवलोकन किया। वहीं लगभग अधिकांश स्टालों पर विदेशी आयातकों ने पहुंचकर अपने देश में बिकने वाले कालीनों को देखा उसके बारे में पूछताछ की। फेयर में आने वाले विदेशी खरीदार सस्ते और अच्छे कालीनों की ओर आकर्षित होते देखे गए। हालांकि बहुत से ऐसे भी कस्टमर थे जो हैंड नाटेड कालीनों को पसंद किए। बाजार के हिसाब से कालीनों की पूछताछ हुई। काफी निर्यातकों को फेयर से आर्डर भी मिला और काफी लोगो को सैम्पलिंग भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *