November 23, 2024
4

कांधला क्षेत्र के गांव भभीसा के किसानों ने पंचायत कर गांव में चकबंदी होने का विरोध किया है। चकबंदी होने की स्थिति में किसानों ने आत्मदाह और आंदोलन करने की चेतावनी दी है। क्षेत्र के कई गावों में लंबे समय से चकबंदी की जा रही है। गांव भभीसा में भी चकबंदी शुरू होने की कगार पर है। चकबंदी को लेकर गांव के किसानों ने एकत्र होकर एक पंचायत का आयोजन किया। किसानों का कहना है कि गांव में अधिकतर किसानों के खेत पहले से ही एक ही स्थान पर व्यवस्थित है, जिनमे चकबंदी की कोई आवश्यकता नहीं है। किसानों का कहना है कि अनावश्यक रूप से चकबंदी करने से किसानों की परेशानियां बढ़ जाएगी। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर गांव में चकबंदी कराई गई तो किसान आत्महत्या और आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगे। पंचायत में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान अपनी जिद पर अडे रहे। पंचायत की अध्यक्षता जयपाल जवला ने की ओर संचालन रविंद्र सिंह ने किया। इस दौरान प्रवेश कुमार, उमेश कुमार, लखन पाल, मदन पाल, नरेश जावला, सावंत जांवला सहित दर्जनों लोग मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *