November 23, 2024
5

पचपेड़वा बलरामपुर/शुक्रवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पचपेड़वा पर शारदीय नवरात्रि पर्व, जप, साधना संकल्प की पूर्णाहुति मनाई गई।पर्व की शुरुवात वरिष्ठ परिव्राजक रामकुमार और युवा परिजन अजय चौधरी ने क्रांतिकारी युग संगीत से की।यज्ञ में राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण संरक्षण-शोधन, धरती पर स्वर्ग के अवतरण और वैश्विक स्तर पर आए संकट के निवारण के लिए विशेष मंत्रो से आहुतियां समर्पित की गईं। इस अवसर पर आगामी दिनों 23 से 27 दिसंबर को संपन्न होने वाले पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा/नव दाम्पत्य सम्मेलन के आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की गई।
किसान सम्मेलन/नव दाम्पत्य सम्मेलन की सफलता के लिए तीन टोली और एक महिला मंडल की टोली क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए गठित होगी जो 2026 के जन्म शताब्दी समारोह, घर घर गायत्री की स्थापना और जन जागरण करेगी। गृहे -गृहे कलश स्थापना की जाएगी। नवरात्रि पर्व का समापन पूर्णाहुति और भोजन प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा ,सभासद प्रतिनिधि प्रधान मोतीनगर नन्दकुमार पाण्डेय, भानु प्रकाश सिंह, भवानी प्रसाद जी, संजय कुमार जायसवाल, ठाकुर प्रसाद, खेमराज, लीलाधर, बालेश्वर, अंगद प्रजापति, आनंद जायसवाल, ऋषभ जायसवाल, हेमंत चौरसिया, दुर्गेश प्रजापति, सीमा सोनी, कृष्णावती जायसवाल, मंजू जायसवाल, आरती जायसवाल, नीलम जायसवाल, केसरी देवी, कोकिला श्रीवास्तव, सीमा अग्रवाल, रामलखन गुप्ता, उमेश मिश्रा तथा पारसनाथ आर्य सहित तमाम परिजनों की उपस्थिति सराहनीय रही ।इस कार्यक्रम के सम्पूर्ण कुशल संचालन व सामूहिक भोज कार्यक्रम इत्यादि पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह. (शैलू )द्वारा निजी व्यय पर कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *