April 20, 2024
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने संस्कृति विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पसों का भ्रमण किया। महामहिम राज्यपाल जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ हेलीपैड, डायनिंग हाॅल, वृक्षारोपण स्थल, मंच सहित विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी पुलकित खरे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ महामहिम राज्यपाल जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में ब्रीफिंग ली। ब्रीफिंग में निर्देश दिये कि ससमय अपने डयूटी स्थल पर पहुॅचें तथा बैठक के बाद अपने अपने डयूटी स्थलों का भ्रमण कर लें।
महामहिम राज्यपाल जी के कार्यक्रम में बिना पास के कोई भी प्रवेश नहीं करेगा और विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी अपना डयूटी पहचान पत्र साथ रखेंगे।श्री खरे ने परिसर में जाकर प्रवेश एवं निकास द्वारा का जायजा लिया। महामहिम के आवागमन वाले मार्गों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने महामहिम के समक्ष प्रस्तुत करने वाली आंगनबाड़ी किटों को देखा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मीडिया, मा0 अतिथिगण आदि के बैठने हेतु व्यविस्थत सीटींग के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के आने जाने वाले मार्गों को पूर्व में चिन्हित करते हुए डयूटी आदि लगाई जाये। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, उप जिलाधिकारी छाता/ज्वांइट मजिस्टेªट धु्रव खादिया, सीएमओ डाॅ0 अजय कुमार वर्मा, एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, सीओ छाता गौरव त्रिपाठी, एआरटीओ, आबकारी, कृषि, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *