फिरोजाबाद आईवी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे आईवी प्रीमियर लीग में आज फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें आईवी किंग्स एवम् आईवी टाइटंस के मध्य खेला गया । आईवी किंग्स के कप्तान अमन यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।टाइटंस के बल्लेबाजों ने निर्धारित 15 ओवरों में सभी विकेट होकर 108 रनों का लक्ष्य रखा । जिसमें आकाश कुमार ने 34 रनों का योगदान दिया । किंग्स की तरफ से गेंदबाजों में आयुष पाल 3,अमन यादव 3, आयुष कुमार 2 विकेट प्राप्त करने में सफल रहे । लक्ष्य का पीछा करने उतरे किंग्स के सभी बल्लेबाज 62 रनों पर ढेर हो गए । जिसमें सकेत मिश्रा 25 रनों का योगदान दे सके । टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी मैं दक्ष वर्मा 3, आकाश कुमार 3 एवं मयंक यादव 2 विकेट प्राप्त करने में सफल रहे ।
टाइटंस ने 46 रनों से खिताब पर कब्जा किया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आकाश कुमार को अनुराग मिश्रा के द्वारा प्रदान किया गया । विजेता ट्रॉफी इंजीनियर सुभाष यादव गोल्ड मेडलिस्ट आईआईटी रुड़की एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ नंदिनी यादव ने संयुक्त रूप से विजेता टीम के कप्तान मयंक राठौड़ को प्रदान की गई ।
उपविजेता ट्रॉफी विद्यालय के मैनेजर वीरेंद्र यादव सेठ जी के द्वारा कप्तान अमन यादव को प्रदान की गई ।
बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार आकाश चौधरी के द्वारा साकेत मिश्रा को प्रदान किया गया । बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दक्ष वर्मा को सुधीर सारस्वत के द्वारा प्रदान किया गया । बेस्ट फील्डर का पुरस्कार अमन यादव को अवधेश उपाध्याय के द्वारा प्रदान किया गया । मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार साकेत मिश्रा को नीरज ताज के द्वारा प्रदान किया गया ।
मैच के दौरान अंपायर रोजल यादव एवं आदित्य यादव स्कोर सचिन कुमार रहे । टूर्नामेंट स्कूल के एडमिस्टेसन इंचार्ज पावन शर्मा की देख रहे मैं सम्पन्न हुआ।