November 24, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

भदोही। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एके शर्मा जनपद के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद सोमवार को ज्ञानपुर पहुंचे। उनके प्रथम आगमन पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। घोसिया नगर पंचायत अध्यक्ष बेबी अबरार ने शाल ओढ़ाकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री एके शर्मा से जिले के जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की। वहीं नगर पंचायत घोसिया की चेयरमैन बेबी अबरार ने भी जनपद के प्रभारी मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को बुके देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। चेयरमैन ने जनपद के प्रभारी मंत्री से घोसिया नगर के विकास को लेकर बातचीत की। उनको नगर की कुछ समस्याओं से भी अवगत कराया। साथ ही नगर में सड़क सुधार योजना व नगर योद्धा आकाशीय योजना के बारे में बातचीत की। वहीं नगर के अंदर बारात घर, सीसी सड़क, सामुदायिक केंद्र व पुस्तकालय के निर्माण की मांग की। चेयरमैन ने कहा कि इसके निर्माण की स्वीकृति प्रदान कराएं। इसके निर्माण के बाद नगरवासियों को काफी सहुलियत हो जाएगी क्योंकि नगर में बारात घर की बहुत जरूरी है। वहीं सीसी सड़क के निर्माण से लोगों के आवागमन में होने वाली परेशानी खत्म हो जाएगी। सामुदायिक केंद्र का निर्माण भी समय की मांग है। पुस्तकालय के निर्माण से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को काफी सहुलियत होगी और बुजुर्ग लोगों को समय बिताने का एक अच्छा माध्यम हो जाएगा। इस मौके पर औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, चेयरमैन पति अबरार अहमद आदि प्रमुख रूप से रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *