November 22, 2024
9

ट्यूबवेल नंबर 24 के ऑपरेटर एवं जेई की लापरवाही से परेशान किसान एवं राहगीर व्यर्थ मे बह रहे नलकूप के पानी से कबिलपुर से नहर पटीकरा आम रास्ता बना तालाब ग्रामीण को निकालने में होती है काफी परेशानी ट्यूबवेल नंबर 24पर तैनात जेई एवं ऑपरेटर की लापरवाही साफ दिखाई देती है कई सालो से इस ट्यूबवेल की नाली और कुण्डी की दिशा जर्जर हो चुकी है आपासी का पानी खेतों में नहीं पहुंचता किसानों को खेत में पानी लगाने के लिए पूरे परिवार को लगाना पड़ता है 10 मीटर से ज्यादा की दूरी पर नालियों का निर्माण नहीं है जो भी नालिया हैं उनका पानी व्यर्थ में सड़क पर चलता रहता है जिससे राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है किसानों ने कई बार जेई एवं ऑपरेटर से इस विषय पर लिखित में भी कार्रवाई करने को कहा है लेकिन वह अनसुनीकर ऊपर के अधिकारियों की लापरवाही कहकर टाल देते हैं किसानों ने बताया प्रत्येक साल सरकार द्वारा ट्यूबवेल के लिए नाली निर्माण एवं मरम्मत के लिए पैसा आता है लेकिन जेई और ऑपरेटर उस पैसे को ट्यूबवेल पर नहीं लगाते किसानों ने उच्च अधिकारियों से ट्यूबवेल नंबर 24 पर नाली निर्माण कार्य एवं रास्ते को सुधारने के लिए गुहार लगाई है किसानों में खेतपाल यादव प्रेमपाल सोपाली रामदयाल सूरजपाल रामपाल प्रमोद कुमार दिवाकर राकेश दिवाकर दिनेश कुमार राधे जय सिंह बनवारी लाल खेतपाल लोधी प्यारेलाल रतन सिंह रामगोपाल किशोरी लाल बलिस्टर भूरे सिंह रामदास बाल किशन गंगा सिंह फूल सिंह जमीदार महिपाल धनपाल आदि लोग सम्मिलित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *