फ़िरोज़ाबाद, श्री दिगम्बर जैन पल्लीवाल महासभा का आयोजन आचार्य श्री वसुंनंदी गुरुदेव के सानिध्य में श्री महावीर जिनालय में आयोजित किया गया। इस अवसर वृद्ध जन सम्मान एवं अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ अंकित जैन रेता वालों ने जैन घोष की मधुर ध्वनि जे साथ ध्वजारोहन कर किया। एवं मंच का उद्घाटन विनोद जैन मिलेनियम ने फीते की गांठ खोलकर किया। भगवान महावीर के चित्र का अनावरण डॉ विकास जैन एवं दीप प्रज्वलित पुष्पेंद्र जैन ने किया। जैन घोष के साथ अनिल कुमार जैन एडवोकेट ने स्वर्ण पात्र में प्रासुक जल ला कर गुरुदेव का पाद परक्षालन किया एवं सुधीर कुमार जैन ठेकेदार ने गुरुदेव को विनम्रतापूर्वक शास्त्र भेंट किये। गुरुदेव के संघस्थ रहने वाले ब्रह्मचारी भाइयों के लिए लोकेश कुमार जैन बिकाजी ने श्वेत वस्त्र भेंट किये। मुख्य अतिथि महावीर प्रसाद जैन मुन्ना बाबू के साथ महासभा के अध्यक्ष संजीव जैन महामंत्री राजेश जैन बिटू, कोषाध्यक्ष लिंकन जैन, उपाध्यक्ष नीटू जैन, ऑडिटर मनीष जैन एवं मीडिया प्रभारी अंतेश जैन ने तिलक लगाकर एवं पीत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पाठशाला एवं श्री निर्भय सागर जैन पाठशाला के बच्चों ने ” हमारी हिन्दी पिछड़ी क्यूँ ‘ एवं सती अंजना पर जो नाट्य प्रस्तुति दी समुचित मंदिर प्रांगण तालियों की आवाज के गूंज उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तित देने वाले बच्चों को अंकित जैन एल आई सी ने उपहार भेंट किये। पालीवाल महा सभा की महिला इकाई ने मंगल गीत गाये। कार्यक्रम का संचालन राजेश जैन ने बखूबी किया। इस मोके पर महासभा के पदाधिकारी के साथ धर्मेंद्र कुमार जैन, सुबोध जैन, संभव प्रकाश जैन, संजय जैन रुनक जैन, विनोद जैन, योगेंद्र प्रकश जैन ने समाज के चार वृद्ध जनों को शाल उड़ाकर मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
इस समारोह में सतेंद्र कुमार जैन, सतीश सालावेढिया, निर्मल कुमार जैन, अशोक कुमार जैन, संतोष जैन, संजीव जैन, सौरभ जैन, अचिंत कुमार जैन, संजय जैन, मनोज जैन दद्दा, देवेंद्र जैन रसूलपुर, मोनू जैन, प्रतीक जैन, दीपांश जैन, महिला मंडल की पायल जैन, नीना जैन, रितु जैन, अनीता जैन का प्रमुख सहयोग रहा।