महराजगंज तराई (बलरामपुर ) /विकास खंड तुलसीपुर के मुख्यालय कौवापुर मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी। और उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर अनूप कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर महापुरुषों के चित्रों पर मलार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने विकास खंड परिसर में ही कर्मियों को कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने और राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया की महात्मा गांधी स्वच्छता को व्यक्तिगत और सामाजिक दायित्व मानते थे।उनके मुताबिक, स्वच्छता आज़ादी से ज़्यादा ज़रूरी है।गांधी जी का मानना था कि स्वच्छता का मतलब सिर्फ़ अपने घर और आस-पास की सफ़ाई करना नहीं है।उन्होंने स्वच्छता को गांधीवादी जीवनशैली का अहम हिस्सा माना था।और कहा था स्वच्छता का स्थान ईश्वर के करीब है। खंड विकास अधिकारी अनूप सिंह ने कहा कि शास्त्री जी की एक सबसे बड़ी विशेषता थी कि ‘वे एक सामान्य परिवार में पैदा हुए थे, सामान्य परिवार में ही उनकी परवरिश हुई और जब वे देश के प्रधानमंत्री जैसे महत्त्वपूर्ण पद पर पहुंचे, तब भी वह सामान्य ही बने रहे। विनम्रता सादगी और सरलता उनके व्यक्तित्व में एक विचित्र प्रकार का आकर्षण पैदा करती थी।इस मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी सुनील आर्य, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, अवर अभियंता लघु सिंचाई राजू कुमार, तकनीकी सहायक शहबाज, रोजगार सेवक रिंकू वर्मा, राजेश तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।