November 24, 2024
download (2)
भारी रिश्वत राशि लेकर अपात्र एवं साधन संपन्न रसूखदार एवं अपने चहेतों को दिए गए आवास पात्र आज भी झोपड़ी में रहने को विवश
लखीमपुर खीरी एक तारा जहाँ सूबे के वजीर आला भ्रष्टाचार पर। लगाने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति लागू कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शहर की जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अपनी तिजोरी का मुंह खोले हुए हैं मुख्यमंत्री की मंशा स्पष्ट है कि ग्रामों का समुचित विकास करके इन में रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधाएं आसानी से  मिल सके और ग्रामीणों को रोजगार के लिए भटकना न पड़े वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री की मंशा के विपरीत कार्य करते हुए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव आपस में साठगांठ करके ग्रामों के विकास को मिलने वाले सरकारी धन का जमकर  बंदरबांट किया जा रहा है प्रधान व पंचायत सचिव की मिलीभगत से महज कागजों पर काम दिखा कर जमकर सरकारी धनराशि का निजी हित में उपयोग किया गया जिसके परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत सिसैया कला अपनी बदहाली पर आज भी आंसू बहाती देखी जा सकती है दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जल निकास की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण नालियों का गंदा पानी ग्रामीणों के घर में भरा देखा जा सकता है जलभराव के चलते गांव में संक्रामक बीमारी के फैलने की आशंका प्रबल होती जा रही है मनरेगा योजना में भी प्रधान व सचिव पर धांधली किए जाने के ग्रामीणों ने लगाया आरोप पीएम आवास में पैसा लेकर आ पात्रों को आवास देने के ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं ग्राम पंचायत  सिसैया कला की जमीनी पड़ताल को गए हमारे संवाददाता को ग्रामीणों ने बताया कि आज 35 साल गांव में रहते हो गया लेकिन आज तक किसी ने भी एक अदद आवास देना उचित नहीं समझा गांव की बेसहारा विधवा महिला महिलाओं ने अपनी उसकी बनी झोपड़ी दिखाते हुए बताया कि रिश्वत राशि न दे पाने के चलते उन्हें आवास नहीं मुहैया कराया गया जिन लोगों द्वारा पंचायत सचिव को चढ़ावा चढ़ा दिया गया उनको आवास दे दिया गया दर्जनों असहाय आंखों से विकलांग, मूकबधिर,  निराश्रित, बेसहारा, विद्ववा एक आदत छत के लिए तरस रही हैं वह आज भी घास फूस की बनी झोपड़ी में या फिर पन्नी त्रिपाल पर बसर करते हुए दिखाई पड़ रही हैं यदि उक्त मामले की परियोजना निदेशक एवं डीपीआरओ द्वारा कराई जाएगा तो लाखों का घोटाला आएगा सामने और प्रधान सहीत सचिव के ऊपर गाज गिरना होगा तय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *