गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति गाजियाबाद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभिभावक ने दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर ज्यादा फीस लेने और सुविधाएं न देने का आरोप लगाया। जिस पर डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को डीपीएस राजनगर को नोटिस जारी करने और अभिभावक की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।शिकायतकर्ता अभिभावक मनीषा ने बताया कि डीपीएस राजनगर में पिछले पांच सालों में अपना सारा पुराना स्टाफ, कर्मचारी, शिक्षक व प्रधानाचार्य बदल दिए गए हैं। विद्यालय अधिक फीस ले रहा है। शिकायतकर्ता के पाल्यों को होम वर्क, क्लास वर्क, पलानर र्सक्यूलर, टाईम-टेबिल अन्य आवश्यक सूचनाएं ईआरपी ऐप पर शेयर की जाती है। परन्तु शिकायतकर्ता के बच्चों का ऐप लोगिन नही किया गया है जिससे उन्हे पढ़ने के लिए कुछ भी ओपन नहीं हो रहा है। तीन अप्रैल से बच्चे लगातार स्कूल जा रहे हैं लेकिन विद्यार्थियों को अभी तक आईडी कार्ड और पीआईडी कार्ड नहीं दिया गया है। इसके साथ ही स्कूल के खिलाफ अन्य बिन्दुओं पर भी शिकायत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि वह विद्यालय के फीस विनियमन के लिए जरूरी दस्तावेज प्राप्त करने के लिए नोटिस जारी करें। विद्यालय से प्राप्त दस्तावेजों की समीक्षा चार्टर्ड अकाउन्टेंट से कराते हुए जिला शुल्क नियामक समिति को अवगत करायें। बैठक में राजेश कुमार श्रीवास जिला विद्यालय निरीक्षक, मंजित कौर वित्त लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग, राजा राम मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रदीप सहानी चार्टर्ड अकाउंटेंट, डीपीएस राजनगर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अभिभावक शिकायतकर्ता मौजूद रहे।