November 23, 2024
IMG-20230720-WA0337
स्योहारा  ! पशुओं के लिए चारा लेने गए युवक की रामगंगा में डूब कर मौत हो गई  ! घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया  ! पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  !
बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम अमीनाबाद निवासी देवेंद्र पुत्र यशपाल सैनी का पुत्र जंगल से चारा लेने के लिए गया था। खेतों पर पहुंचने के लिए  ग्रामीणों को रामगंगा नदी के एक बरसाती नाले पार करना पड़ता है। ये नाला रामगंगा नदी की एक धार के कटने से बना है। यह नाला  आगे जाकर फिर गाँव रैहनी के पास जाकर रामगंगा में मिल जाता है। इस समय रामगंगा में बढ़े पानी के कारण इस नाले में भी पानी बढ़ गया है।  जब देवेंद्र चारा लेकर वापस नाले को पार कर रहा था तो वह पानी के तेज बहाव में बह गया ! उसके पानी में बहने की सूचना मिलने पर अन्य ग्रामीण भी मौके की ओर दौड़ पड़े  ! मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व  विकास खंड अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए  ! गोताखोरों द्वारा देवेंद्र की तलाश की गई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी  ! देवेंद्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  !
*चारा लाने को जान पर खेलने को मजबूर*
ग्रामीणों का कहना है कि  अमीनाबाद ग्रामीणों के अधिकांश खेत रामगंगा नदी के इस बरसाती नाले के पार ही है। जंगल से चारा लेने के लिए उन्हें रामगंगा नदी के नाले को पार करना पड़ता है। बरसात के दिनों में नाला रौद्ररूप ले लेता है। पार करने के लिए कोई पुल या पुलिया न होने के कारण ग्रामीणों को रामगंगा नदी में उतर कर ही एक किनारे से दूसरे किनारे पर आनाजाना पड़ता है।
रामगंगा नदी के तेज बहाव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण अपनी जान हथेली पर रखकर अपने खेतों से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जाते हैं। इसका आज तक भी प्रशासनिक अधिकारियों ने सुध नहीं ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *