घोरावल (सोनभद्र) | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में एक वर्ष से खाली पड़े स्त्री रोग विशेषज्ञ पद पर डॉ स्मिता सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बताते चलें कि घोरावल सीएचसी में मैटर्निटी वार्ड में प्रतिमाह करीब 150 से 200 प्रसव होते हैं, लेकिन सर्जन या महिला रोग विशेषज्ञ न होने से गंभीर मामलों में गर्भवती महिला का प्रसव कराना असंभव हो जाता है। ऐसी स्थिति में गर्भवती महिलाओं को जिला मुख्यालय या दूसरे शहरों में जाना मजबूरी हो जाता है। यहां से गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है अथवा वे निजी अस्पतालों के चंगुल में फंसकर शोषण का शिकार हो जाते हैं। अब अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति से लोगों में खुशी का माहौल है। सीएचसी अधीक्षक डा नरेंद्र सरोज ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्मिता सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गुरुवार को एक महिला का सिजेरियन प्रसव भी कराया गया।