November 23, 2024
download (1)
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने अवगत कराया है कि प्रदेश को ‘‘वन ट्रिलियन डालर’’ अर्थ व्यवस्था बनाये जाने की मा0 मुख्यमंत्री जी की संकल्पना को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश में विकास के अलग-अलग आयामों को बल प्रदान किये जाने हेतु समग्र रूप से अथक प्रयास किये जा रहे है, जिनका वास्तविक प्रतिविम्ब विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आंकड़ों में भी होना परम आवश्यक है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के विभिन्न समाजार्थिक सर्वेक्षणों यथा-वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण (एएसआई), राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एनएसएस) आदि के माध्यम से भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा आंकड़ों का संग्रहण किया जा रहा है। इन सर्वेक्षणों द्वारा प्रदेश में निवेश, विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन, व्यापार व अन्य सेवा आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित योगदान का आंकलन किया जाता है। तत्क्रम में सर्वेक्षणों द्वारा सही आंकड़ों को प्राप्त करने के उद्देश्य से सर्वेक्षण से जुड़ी इकाईयों, उनके यूनियन के प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय/विभागीय अधिकारियों को सर्वेक्षण की जानकारी से भिज्ञ एवं सेन्सीटाइज कराने के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 25 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे विकास भवन सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *