पहल टुडे न्यूज़
नवाबगंज फर्रुखाबाद
रेलवे लाइन के किनारे शव पड़ा देख प्वाइंट मैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने ग्रामीणों से बृद्ध के शव की पहचान कराने का प्रयास किया। बृद्ध की फोटो फेसबुक पर देख फर्रुखाबाद पहुंचे जनपद कन्नौज की कोतवाली गुरसहायगंज के गांव गोहना खेड़ा निवासी ने शव की पहचान अपने पिता के रूप में की।
थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर धनी के निकट सुबह ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के किनारे एक बृद्ध का शव पड़ा देखा। शमसाबाद रेलवे स्टेशन के प्वाइंट मैन मनोज कुमार सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने ग्रामीणों से बृद्ध के शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण पहचान नहीं कर सके। थाना पुलिस ने प्वाइंट मैन मनोज कुमार सिंह की सूचना पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बृद्ध की फोटो फेसबुक पर देख फर्रुखाबाद पहुंचे जनपद कन्नौज की कोतवाली गुरसहायगंज के गांव गोहना खेड़ा निवासी देवेन्द्र तिवारी ने शव की पहचान अपने पिता 70 वर्षीय राम अवतार तिवारी के रूप में की। देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि पिता 5 दिन पूर्व घर से मथुरा जाने की कहकर गए थे। फेसबुक पर पिता की फोटो देखकर वह फर्रुखाबाद पहुंचे। तो पिता का शव लोहिया अस्पताल में रखा मिला।