April 20, 2024
एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे
वाराणसी।हरहुआ विकास खण्ड के दो आईसीआरपी की महिलाओं द्वारा पैतालिस दिन के अंदर रिकार्ड पचपन समूहों का गठन किया गया।बुधवार को हरहुआ ब्लॉक में एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ब्रीफिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आईसीआरपी ड्राइव की महिलाओं ने अपने अपने अनुभव साझा किए।इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रत्नेश कुमार ने बताया की दो आईसीआरपी ड्राइव द्वारा ग्राम पंचायत सुतबलपुर,तेवर,बलुआ,आयर,पश्चिमपुर और प्रताप पट्टी में कुल पचपन समूहों का गठन किया जिसमें अनुसूचित जाति की 240 और पिछड़ी जाति की 366 महिलाओं को समूह से जोड़ा गया।संजय श्रीवास्तव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आईसीआरपी ड्राइव का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामों में जाकर गरीब परिवारों की महिलाओं को समूह में जोड़ना है ताकि गरीब महिलाएं समूह से जुड़कर रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर हो सकें।इस अवसर पर आईसीआरपी की बेबी,रुक्मिना,संगीता,चंदा,सुमन भारती और समूह सखी सुशीला शर्मा उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *