March 29, 2024
पीलीभीत। मंगलवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी पीलीभीत के निर्देशानुसार ब्लाक प्रमुख मरौरी की अध्यक्षता में विकासखंड मरौरी पीलीभीत में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक के दौरान महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुये बताया कि बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति जिले, ब्लॉक, वार्ड, एवं ग्राम स्तर पर  किया गया  है। योजना के अंतर्गत त्रैमासिक बैठक कर  योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाता है एवं  तिमाही समीक्षा   की जाती है। ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में संरक्षण अधिकारी द्वारा  उपस्थित सदस्यों को उनके कार्य दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जरूरतमंद बच्चों को संदर्भित योजनाओं से अधिक से अधिक लाभन्वित कराया जाए जिससे बच्चों की शिक्षा में सुधार लाया जाए साथ हीजरूरतमंद  बच्चों के पालण-पोषण पर ध्यान देने हेतु अनुरोध किया गया । ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में सरकार द्वारा बच्चों के हित मे चलाई जा रही योजनाओं जैसे- कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के संदर्भ में जानकारी दी एवं पात्रता बताई।
संरक्षण अधिकारी द्वारा बाल विवाह एवं बाल श्रम रोकने हेतु किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि डी0सी0पी0 यु0 की टीम, चाईल्ड लाइन एव पुलिस विभाग द्वारा सम्मिलित कार्यक्रम कराये जा रहे हैं जिससे बाल श्रम को रोका जा सके पिछले वर्ष की अपेक्षा देखा गया है कि इस वर्ष बाल विवाह की संख्या कुछ कम देखने को मिल रही है । महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा निरंतर किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों से महिलाओं एवं बच्चों में जागरूकता देखी जा रही है जिसमे बेटियों के हित के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कान्या जन्मोत्सव इत्यादि कार्यक्रम कराये जा रहे हैं।
बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक के दौरान मा0 ब्लाक प्रमुख महोदया  द्वारा सहायक पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को सक्रिय रखें जिससे ग्राम स्तर पर भी जागरूकता देखी जा सके । साथ ही खण्ड विकास अधिकारी द्वारा भी ग्राम बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक कर जन जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया।
बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी, सी0 एच0सी0 न्यूरिया, बाल कल्याण अधिकारी, एवं खंड शिक्षा अधिकारी चाइल्ड लाइन पीलीभीत एवं  महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक, रमनदीप कौर , सामुदायिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार एव मनोज निषाद उपस्थित का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *