बरेका में डा. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती समारोह का आयोजन

0 minutes, 0 seconds Read

बनारस रेल इंजन कारखाना के प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र प्रेक्षागृह में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि व महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा एवं समस्त प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षगण द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर बाबा साहब के जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके मूल्यों एवं आदर्शों को अपने आचरण में अपनाने का संकल्प लेते हुए मुख्य अतिथि व महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा द्वारा उनके जीवन स्मृतियों को याद किया गया । साथ ही, उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर का विजन इतना गहरा था कि उन्होंने हमें विश्व का सबसे अच्छा् संविधान दिया । भारत जैसे जटिल देश को अनेकता में एकता का संदेश दिया । हमारे देश को बाबा साहब जैसे महापुरूष उस समय मिले, जब देश को आवश्यकता थी । उन्होंने अपने ढृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति से देश को संविधान के माध्यम से जो दिया है उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता । सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया, धर्मों में समानता लाने के साथ ही महिलाओं की प्रगति एवं मजदूरों के कल्याण के लिए भी कार्य किया । इस दौरान प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, अध्यक्ष, एस.सी.-एस.टी. एसोसिएशन श्री संजय कुमार आनन्द, संयुक्त सचिव, कर्मचारी परिषद श्री श्रीकांत यादव एवं सदस्य, कर्मचारी परिषद श्री अमित यादव ने बाबा साहब के जिवनी पर संक्षिप्त संबोधन एवं कविताओं के माध्यम से याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरेका के समस्त प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष एवं काफी संख्या में विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्रों पर पुष्पांजली अर्पित किया । कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी-कर्मचारी श्री पियूष मिंज एवं संचालन श्री आलोक कुमार पांडेय ने किया ।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *