127 छात्र–छात्राओं को मिली डिग्रियां, फरजान आदिल को मिला प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल
कानपुर
आईआईटी कानपुर के 56वें दीक्षांत समारोह में कुल 2127 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंफोसिस चेयरमैन एनआर नारायण मूर्ति ने सीएसई विभाग से फरजान आदिल बायरामजी को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक दिया। इसके अलावा निदेशक स्वर्ण पदक (4-वर्षीय यूजी कार्यक्रम) सीएसई विभाग से अनन्या गुप्ता, निदेशक स्वर्ण पदक (5-वर्षीय यूजी कार्यक्रम) बीएसबीई विभाग से लक्ष्य रस्तोगी, एमएसई विभाग से नंदिता गुप्ता को रतन स्वरूप मेमोरियल पुरस्कार और ईई विभाग से विनीत वी को डॉ. शंकर दयाल शर्मा पदक दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) के अध्यक्ष डॉ. राधाकृष्णन के कोप्पिलिल ने की।