10वीं पास जालसाज ने 1000 लोगों को ठगा, गिरफ्तार
नई दिल्ली
पैकर्स एंड मूवर्स ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर देशभर के 1000 से ज्यादा लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। दसवीं पास आरोपी ने हाल ही में साफ्टवेयर इंजीनियर से 7.12 लाख रुपये ठगे थे। इसके बाद इंजीनियर की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने पुणे की पॉश कॉलोनी में किराये पर रह रहे आरोपी ललित शर्मा (24) को गिरफ्तार कर लिया। मूलरूप से ग्राम धांगेर, थाना जुई, जिला भिवानी निवासी ललित हैदराबाद में किराये पर कार्यालय खोलकर लोगों को ठग रहा था।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि पोर्टल के जरिये साइबर पुलिस स्टेशन प्रभारी अरुण कुमार वर्मा को शिकायत प्राप्त हुई। साफ्टवेयर इंजीनियर जितेंद्र ने बताया कि वह बेंगलूरू में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता है। उसे दिल्ली में अपना सामान पहुंचाना था। इस कारण पैकर्स एंड मूवर्स सर्विसेज के लिए ऑनलाइन सर्च करना शुरू किया। उसके पास गति पैकर्स एंड मूवर्स से फोन आया। इंजीनियर ने क्विड रेनॉल्ट कार और कुछ घरेलू सामान के परिवहन के लिए बुकिंग की।
दो हजार रुपये एडवांस में जमा करा दिए और 13 हजार रुपये बाद में देना तय हुआ। बाद में आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल की और राज्य बॉर्डर कस्टम शुल्क, जीएसटी शुल्क, बीमा शुल्क, राज्य आरटीओ क्लीयरेंस के नाम पर 7,12,000 रुपये ठग लिए। मामला दर्ज कर एसआई संजय सिंह की देखरेख में हवलदार तरुण व हवलदार धर्मेंद्र कुमार की टीम ने जांच शुरू की। कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) और मनी ट्रेल के तकनीकी विश्लेषण से पता लगा कि आरोपी पहले हैदराबाद में था और अब पुणे में है।