हापुड़/ पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं पटाखे/विस्फोटक पदार्थ बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार व उनकी टीम के द्वारा अवैध पटाखों बनाने/बेचने वाले 02 अभियुक्तों को मौ० इन्द्रगढी के पास मकान से 1. शानू उर्फ शहनवाज पुत्र लियाकत निवासी पुराना बाजार गद्दापाडा थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड। 2. मंशूर पुत्र फतेह मोहम्मद उर्फ फतेहअली निवासी पुराना बाजार थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड। गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखे/विस्फोटक सामग्री (कीमत करीब 3,लाख /- रुपये) बरामद हुई है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ देहात पर अभियोग पंजीकृत
बरामदगी का विवरणः-
काला पाउडर कुल वजन प्लास्टिक के दो ड्रम सहित 44 किलो 800 ग्राम, सफेद पाउडर प्लास्टिक के कट्टे सहित (पोटाश) कुल वजन 45 किलो, पीला पाउडर 2 किलो 400 ग्राम, काला फ्यूज बारुद लगा 18 किलो 400 ग्राम, एक कट्टे में छोटा सूतली बम्म 4 किलो 800 ग्राम, सूत रस्सी फ्यूज बनाने के काम के लिए 3 किलो 600 ग्राम, एक प्लास्टिक के कट्टे में अधनिर्मित बड़ा सूतली बम्म, एक कट्टे में निर्मित सूतली बम्म बिना ब्रान्ड का 12 किलो 200 ग्राम, दो कट्टे में अनार बम्म बनाने वाले मिट्टी के कुल्हड 450 नग, 12 नग बारूदी फ्यूज गुलाबी रंग के, पटाखो पर लगने वाला लाल रंग का कागज 2 किलो 500 ग्राम, एक कट्टे में पूर्ण रूप से निर्मित पटाखे 14 किलो 700 ग्राम, अर्धनिर्मित मीडीयम नलकी के दो कट्टे, अर्दनिर्मित छोटी नलकी के दो कट्टे, गोला बम्म तैयार लगभग बिना छड का 2 किलो 250 ग्राम, सूत रस्सी के बम्म बनाने वाले 05 बन्डल 24 किलो, एक वजन तौलने के डिजिटल वेटिंग मैचिंग पैनासोनिक आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत न्यायालय में पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए