शॉर्ट सर्किट से लगी आग में घर गृहस्थी का सामान खाक
कोंच। नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम ईश्वरी में एक घर में आग लगने से नगदी सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ईश्वरी निवासी मुनेश दोहरे पुत्र मुन्नालाल के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिससे घर के अंदर रखा 8 कुंतल गेहूं, 3 कुंतल सरसों सहित घर गृहस्थी का सारा सामान और 80 हजार रुपए के नोट जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। शादी में देने के लिए रखा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। आग की ऊंची लपटें उठती देख मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस सहित राजस्व निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर आग की घटना की जांच कर रिपोर्ट तैयार की है। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित मुनेश को प्रशासनिक स्तर से अब तक किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल सकी है जिससे वह परेशान नजर आ रहा है। हालांकि परिवार का पेट भरने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तहसीलदार अभिनव तिवारी ने गेहूं और चावल पीड़ित के घर भिजवाए हैं। गृह स्वामिनी ने सरकारी इमदाद दिलाए जाने की गुहार लगाई है।