
जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड से मरीज को उठा ले गए दलाल
कानपुर देहात। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में दलालों पर अंकुश लगाने का प्रयास विफल साबित हो रहा है। शनिवार शाम हादसे में घायल एक मरीज को दलाल इमरजेंसी वार्ड से प्राइवेट अस्पताल उठा ले गए। प्रभारी सीएमएस को इसकी जानकारी हुई तो सूचना पुलिस तक पहुंची।
औरैया जिले के बाबरपुर अजीतमल निवासी सौरभ सिंह (30) सिकंदरा हाईवे में हादसे के दौरान घायल हो गए थे। पुलिस घायल को लेकर सीएचसी पहुंची तो वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में ईएमओ डॉ. श्रीप्रकाश ने उपचार किया इसी बीच पहुंचे प्रभारी सीएमएस डॉ. एनके बाजपेयी के सामने मरीज को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। सके बाद अस्पताल में सक्रिय दलाल मरीज को वार्ड से उठाकर अस्पताल के पीछे के गेट से महिला अस्पताल वाले रास्ते से एंबुलेंस से निजी अस्पताल ले गए। वहीं, हादसे की सूचना पर कुछ देर बाद पहुंचे सौरभ के जीजा को मरीज के अस्पताल में नहीं होने की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने ईएमओ डॉ. श्रीप्रकाश से विरोध जताया और सौरभ को खोजने चले गए।
इसके बाद औरैया से आए परिजनों को पता चला कि सौरभ निजी अस्पताल में भर्ती है। मामले में प्रभारी सीएमएस डॉ. एनके बाजपेयी ने बताया कि जांच में पता चला है कि मरीज के साथ कोई भी तीमारदार नहीं था। कुछ लोग पीछे के दरवाजे से उसे ले गए हैं।