जलकल विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 20 लाख हड़पे, मुकदमा दर्ज

0 minutes, 0 seconds Read

 जलकल विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 20 लाख हड़पेमुकदमा दर्ज

कानपुर

कानपुर के चकेरी में एक युवक और उसके फुफेरे भाई, भाभी और बहनोई की आगरा के जलकल विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर बीस लाख की ठगी हो गई। इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़ित फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर आगरा पहुंचा। रुपये वापस मांगने पर उसे धमकी दी। पीड़ित ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।मंगला विहार के जवाहरपुरम निवासी अंशु कुमार सविता के अनुसार वह प्राइवेट नौकरी करते हैं।

करीब डेढ़ साल पहले उनकी सोशल मीडिया के माध्यम से बालूगंज आगरा निवासी हर्षित शर्मा से जान पहचान हुई। आरोपी ने अंशू ने खुद को आगरा के जलकल विभाग के आडिट सेक्शन में कार्यरत बताया। उसने नौकरी लगवा लगवाने का झांसा दिया। अंशु ने आरोपी से अपने फुफेरे भाई निखिल, बहनोई और भाभी की नौकरी लगवाने की बात कही।हर्षित ने सभी की नौकरी लगवाने के लिए बीस लाख ले लिए। कुछ माह पहले आरोपी ने अंशु को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया। जब वह आगरा पहुंचा तो ठगी का एहसास हुआ। रुपये मांगने पर धमकी देने लगा। प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *