आगरा:– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर पर अमितांशु नारायण ब्लॉक प्रतिरक्षण अधिकारी के जन्मदिन के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर पर 11पेड़ लगाए गए अमितांशु नारायण ने बतायाऑक्सीजन की बहुत कमी है जिसकी वजह से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है हमको 1 वर्ष में कम से कम 10 पेड़ लगाने चाहिए जिससे ऑक्सीजन की कमी ना हो अभितांशु नारायण जन्मदिन पर हर वर्ष पेड़ लगाते हैं लगभग 300 पेड़ लगा चुके हैं औरों को भी बताया आप सभी लोग अवश्य लगाएं जिससे प्रदूषण को रोका जा सके जिस में मौजूद रहे चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर संजीव वर्मा वन विभाग के सेक्शन प्रभारी लोकेंद्र पाल सिंह बन रक्षक दिप्ती बंटी यादव एच डी एफ सी अमितांशु नारायण सुनील गौतम मुनेश परमार चेतन गौतम डॉक्टर विपिन कुमार आशीष बघेल आदि लोग मौजूद रहे ।
एक कदम प्रकृति है में, स्वच्छ एवम् स्वस्थ पर्यावरण हेतु किया गया वृक्षारोपण
एक कदम प्रकृति है में, स्वच्छ एवम् स्वस्थ पर्यावरण हेतु किया गया वृक्षारोपण,
प्रेम चौहान पहल टुडे आगरा