आम आदमी पार्टी ने बिजली कटौती को लेकर ज्ञानपुर में निकाला लालटेन जुलूस
भदोही। आम आदमी पार्टी के द्वारा रविवार को बिजली कटौती को लेकर लालटेन जुलूस निकाला गया। जिलाध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ लखनो त्रिमुहानी से शीतल पाल तिराहा तक लालटेन जुलूस निकाला। जहां अघोषित बिजली कटौती पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
इस अवसर पर काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है।
पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं।
गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं।
अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
पार्टी की ओर से उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाएं। जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौतें न हों। गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई है।
उन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाएं। बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएं। उन्होंने कहा यह बेहद दुर्भाग्य है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक यादव, ई.राजन सिंह, आर्यन मौर्य, राकेश यादव, इजहार अहमद, राजधार बिंद, वीरेंद्र गौड़, हीरालाल यादव, राजेश मौर्या, महेंद्र पाल, नईम भाई, पवन सिंह, सादिक अंसारी, जावेद, राजेश जयसवाल, केडी मिश्रा ,प्रियांशु गुप्ता, अशोक यादव, अरुण कुमार, बैजनाथ सरोज, सेवालाल सरोज, सनी सेठ, सुरेश यादव, अनुज पाल, सुरेश पाल, राजभर बिंद, दयाशंकर ,आशुतोष सिंह, रामप्रकाश ,आशिक अली, रोशन अली, राजकुमार सिंह, रणबहादुर यादव ,प्रदीप मौर्या व अक्षय यादव आदि मौजूद रहें।